गाजीपुर : जिले की पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपये की नकली शराब एवं इसे बनाने वाले उपकरण बरामद किये। यह गिरोह नकली शराब अपने घर पर बनाता था और इन्हें पड़ोसी राज्य बिहार समेत अन्य जगहों पर बेचता था।
पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सहेड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान संदेह होने पर उन्होंने एक जीप को रोककर उसकी तलाशी ली और 30 पेटी शराब बरामद की तथा जीप में सवार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शराब तस्करों की निशानदेही पर अरविंद यादव के घर छापा मारा गया, जहां 32 पेटी शराब सहित उसे बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद हुए।
पुलिस ने तीन तस्करों अरविंद यादव, धनंजय यादव एवं पिंटू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने शराब तस्करों के पास से लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की 62 पेटी शराब, 708 लीटर शराब बनाने के केमिकल, खाली शीशी, शराब बनाने एवं उसे सीलबन्द करने के उपकरण तथा इनोवा जीप बरामद किया।