पटना। यहां एनआईटी घाट के पास नाव डूवने से कई जिंदगियां गंगा में समां गई। पुलिस अब तक पच्चीस से अधिक शव बरामद कर चुकी है। इनमें महिलाएं और बच्चों के शव अधिक है। कई अब भी लापता हैं। मकर संक्रांति के मौके पर गंगा पार पतंगबाजी हो रही थी। इस वजह से वहां भारी भीड़ थी। शाम को वापसी में नाव पर क्षमता से अधिक से लोग सवार होकर आ रहे थे। नदी के बीच में ही नाव टूट गई और लोग नदी में बहने और डूबने लगे। मात्र 20 सेकंड में 25 लोगों की डूबने से मौत हो गई। कई लोग तैरकर बाहर भी आ गए। मौके पर कोई बचाव के इंतजाम नहीं होने से लोग हताहत ज्यादा हुए। जो नाव टूटी, उसमें साठ लोग सवार थे। खड़े होकर नाव में जा रहे थे। क्षमता से अधिक लोगों के चलते नाव बोझ झेल नहीं सकी और टूट गई। देखते ही देखते कई जानें गंगा में समा गई।

LEAVE A REPLY