जोधपुर-बाड़मेर में गैंगस्टर्स में गैंगवार, गैंगस्टर हरीश जाखड़ की हत्या
जयपुर। पश्चिमी राजस्थान में गैंगस्टर्स की आपसी गैंगवार शुरु हो गई है। शराब, नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त गिरोह वर्चस्व को लेकर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं। जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर में आए दिन गैंग के सदस्यों में झगड़े हो रहे हैं और गोलीबारी की सूचनाएं है। वर्चस्व की लड़ाई में बुधवार को एक गैंगस्टर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई और उसकी लाश बाडमेर के कवास में फैंक गए।
हत्या का शिकार गैंगस्टर हरीश जाखड़ है। इसे जोधपुर से दूसरी गैंग के सदस्यों ने उठाया और उसके साथ गंभीर मारपीट की। आज बुधवार सुबह इसकी लाश कवास में मिली तो हर कोई स्तब्ध रह गया। जोधपुर-बाडमेर में सक्रिय दूसरी गैंग खरथाराम के सदस्यों ने हरीश जाखड़ का अपहरण कर लिया था। फिर उसकी लाठियों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाश कवास में फैंक गए। तस्करी को लेकर हरीश जाखड़, खरथाराम गोदारा, भगाराम कूकणा और भैराराम बेनीवाल गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। अपराध की दुनिया में हरीश जाखड़ का नाम उभर रहा था। शराब, अफीम, डोडा पोस्त, गांजा की तस्करी के साथ उस पर अन्य अपराधों के मामले भी दर्ज थे। कवास में उसकी लाश मिलने के साथ बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।
शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है, साथ ही हत्यारों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस यह तो मान रही है कि आपसी गैंगवार में हरीश जाखड़ का मर्डर हुआ है, लेकिन किस गैंग ने इस अंजाम दिया है, यह अभी पुख्ता तौर पर बताने से इनकार कर रही है। बताया जाता है कि हरीश जाखड़ गैंग का कुछ महीने से दूसरी गैंग से ज्यादा विवाद हो रहा था। आपस में झगड़े और गोलीबारी भी हुई। जब मंगलवार को उसका अपहरण हुआ तो पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए कई छापे मारे थे, लेकिन उसका सुराग नहीं मिल पाया। अब उसकी लाश मिलने से पश्चिम राजस्थान में गैंगवार बढ़ने का अंदेशा है।