Encounter

जयपुर. गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राजगढ़ के न्यायालय परिसर में हुए गैंगवार मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा न्यायालयों में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने एवंं मेटल डिटेक्टर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

कटारिया ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि 18 जनवरी, 2018 को राजगढ़ जिले के अदालत परिसर में पेशी के दौरान गोलियां चलाया जाना एक गम्भीर घटना है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु एवं एक अधिवक्ता घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घायल को 34 हजार की प्रारम्भिक सहायता राशि उपलब्ध करा दी गई है और आगे भी सहायता देने का प्रयास किया जाएगा। गृह मंत्री ने बताया कि इस घटना के बाद राजगढ़ के कोर्ट परिसर में अस्थाई चौकी लगवा दी गई थी एवं राज्य सरकार द्वारा सभी कोर्ट परिसरों में पुलिस चौकी एवं मेटल डिटेक्टर लगवाए जाने पर विचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY