Go Taskari police encounter case

लखनऊ। तीन तलाक, गौ हत्या और राममंदिर मुद्दे पर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती दरगार के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन की पैरवी के बाद अब शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपनी आवाज बुलंद की है। बोर्ड ने कहा कि गौ हत्या कुरान में हराम है और इस पर प्रतिबंध सही कदम है। लखनऊ में गौ हत्या, राम मंदिर व तीन तलाक सरीखे मुद्दों को लेकर आयोजित शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की 5वीं एक्जीक्यूटिव मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद सहमति से ही निपटाया जाए। वक्ताओं ने तीन तलाक पर प्रतिबंध का समर्थन करते हुए सहमति जताई कि इसके खिलाफ कानून बनना ही चाहिए। बोर्ड ने महिला अधिकारों को लेकर सच्चर कमेटी सरीखी एक अलग कमेटी बनाने की मांग भी रखी। हालांकि तीन तलाक सरीखे मामले को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कानून बनाने को लेकर अपना विरोध जता रहा है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY