जयपुर। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के संगठन महामंत्री अशोक गहलोत के समधी कमलेश कुमार पंवार की बेटी गरिमा पंवार का भी आईएएस में चयन हुआ है। डीडवाना निवासी कमलेश कुमार अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के ससुर है और आईएएस में चयनित गरिमा पंवार वैभव गहलोत की साली है। इस बार सिविल सर्विसेज में बीस से अधिक प्रतिभाओं का चयन हुआ है।

गरिमा पंवार की 212वीं रैंक बनी है। गरिमा इस पूरी कामयाबी का श्रेय अपने भाई के जीवट संघर्ष को देती है। उसके भाई ने बीमारी के दौरान काफी संघर्ष किया था। तब गरिमा को लगा कि जब वह अपनी जिंदगी के लिए इतना मुकाबला कर सकता है तो वह भी खुद के लिए संघर्ष कर सकती है। भाई भी गरिमा को खूब पढ़ने और आईएएस बनने का सपना दिखाता था। हालांकि बीमारी के चलते भाई का निधन हो गया था। फिर माता-पिता के सहयोग और भाई की दी गई प्रेरणा से आईएएस की तैयारी में लग गई और आईएएस का ख्वाब पूरा किया।
सिविल सर्विसेज की तैयारी डीडवाना और जयपुर में रहकर की। कोचिंग के साथ घर पर सेल्फ स्टडी पर पूरा फोकस रखा और नियमित तौर पर पढ़ाई की। उसकी का फल है कि परिणाम गरिमा के पक्ष में रहा। आज पूरा परिवार गरिमा की इस कामयाबी पर गर्व कर रहा है। गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार रात को सिविल सर्विसेज का रिजल्ट घोषित किया है। इसमें हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने पहला स्थान हासिल किया है।