– गीजर से गैस लीक हुई थी, 9 साल के बेटे का भी दम घुटा
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में होली खेलने के बाद बाथरूम में नहाने गए परिवार का गीजर की गैस लीक होने से दम घुट गया। हादसे में पति-पत्नी की मौत हाे गई, वहीं उनके बेटे की हालत अभी गंभीर है। जानकारी अनुसार शिवनारायण (35) पुत्र सुरेश झंवर और उनकी पत्नी कविता(32) और उनके बेटे विहान (9) ने शीतला अष्टमी के मौके पर बुधवार को होली खेली। इसके बाद तीनों दोपहर 1:30 बजे तक घर के ग्राउंड फ्लोर पर बने बाथरूम में नहाने के लिए चले गए। करीब साढ़े तीन बजे तक तीनों बाहर नहीं आए तो परिजनों ने आवाज लगाई। परिवार ने दरवाजा खोलकर देखा तो तीनों बाथरूम में बेहोश पड़े थे। शिवनारायण भीलवाड़ा के शाहपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष रतनलाल झंवर के पोते थे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए और तीनों को बाथरूम से बाहर निकालकर जिला हॉस्पिटल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने शिवनारायण और कविता का मृत घोषित कर दिया। 9 साल के विहान को गंभीर हालत में भीलवाड़ा के लिए रेफर किया गया। पड़ोसी सतीश सोनी ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे तक शिवनारायण उनके साथ खुशी-खुशी रंग खेल रहा था। अब यकीन ही नहीं होता है कि मात्र कुछ घंटे में ही सब कुछ खत्म हो गया। दोनों पति-पत्नी का दाह संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा। थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि पति-पत्नी की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। दोनों का पोस्टमार्टम हो गया है, जबकि बच्चे को भीलवाड़ा स्थित महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर है।

LEAVE A REPLY