जयपुर. पहली बार जयपुर में अब हाईटेक तरीके से घरेलू गैस पाइपलाइन लोगों के घरों तक पहुंचेगी। बिजली-पानी की तरह गैस का कनेक्शन मिलेगा। उसमें मीटर लगेंगे, जो यह बताएंगे कि आपने कितनी गैस खर्च कर दी है। जितनी रीडिंग उतना बिल बनेगा। मुंबई, पुणे, दिल्ली की तर्ज पर अब जयपुर में भी पाइप लाइन के जरिए गैस सप्लाई होने वाली है। जयपुर सहित राजस्थान के कई शहरों में पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है। जयपुर में टोरेंट ग्रुप ने अजमेर रोड और कालवाड़ रोड पर गैस की पाइप लाइन बिछानी शुरू कर दी है। यह काम पूरा हो जाएगा, उसके बाद कनेक्शन दिए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से इन एरिया में रसोई गैस की सप्लाई यूजर की इच्छा के अनुसार की जाएगी। हालांकि ये सुविधा अभी जयपुर के नगर निगम एरिया से बाहर ही शुरू होगी। अजमेर और जोबनेर रोड से इसकी शुरुआत चुनिंदा एरिया से होगी। धीरे-धीरे लाइन बिछाकर इसे जयपुर के नगर निगम एरिया में बसी कॉलोनियों तक कवर किया जाएगा। साल 2023 में 10 हजार से ज्यादा घरों में कनेक्शन देने का टारगेट केंद्र सरकार ने एजेंसियों को दिया है। जयपुर में अजमेर रोड पर महिंद्रा सेज में सबसे पहले प्रोजेक्ट का काम पूरा करवाया जाएगा। इसके बाद महापुरा रोड पर बसी टाउनशिप के लिए लाइन बिछाई जाएगी।

LEAVE A REPLY