Gauravi Kumari, inaugurated, Cultural Heritage Training Camp, City Palace jaipur
Gauravi Kumari, inaugurated, Cultural Heritage Training Camp, City Palace jaipur

जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय (एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय), रंगरीत ऑर्ट स्कूल एवं सरस्वती कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में सिटी पैलेस संग्रहालय में ‘सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर‘ का आज शुभारम्भ हुआ। एक माह चलने वाला इस निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रिन्सेज गौरवी कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया और पर्यावरण एवं वन्य पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने के लिये प्रतिभागी बच्चों को परिंडे एवं पौधे वितरित किये।

इसके पश्चात् प्रिन्सेज ने शिविर में प्रदर्शित विभिन्न पारम्परिक शैलियों पर आधारित पेटिंग्स का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय की एग्जीक्यूटिव-ट्रस्टी,रमा दत्त ने बताया कि युवाओं को प्राचीन एवं समृद्ध लोक परम्पराओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष सिटी पैलेस में एक माह का शिविर लगाया जाता है। इस वर्ष ‘सांस्कृतिक विरासत प्रशिक्षण शिविर‘ पाणिग्रहण संस्कारों की थीम पर केन्द्रित है। अलगोजा वादन, मांडणा, रंगोली, कठपुतली एवं कैलिग्राफी इस वर्ष शिविर के नये आकर्षण है।
एक माह के दौरान विवाह पर आधारित लोकगीत, लोक नृत्य, मांडणा एवं हस्तलिखित निमन्त्रण पत्र की विधाएं सिखाई जायेगी। सामाजिक चेतना जागृत करने के लिए शिविर में भू्रण हत्या रोकने पर आधारित नाटक का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY