– अक्षय ऊर्जा, खान समेत अन्य निवेश पर हुई चर्चा
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से देश के बड़े उद्योगपतियों ने मुलाकात की। उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडानी, अनिल अग्रवाल ने राजस्थान में अक्षय ऊर्जा, खनन समेत कई योजनाओं में निवेश को लेकर चर्चा की। रविवार को सुबह मुख्यमंत्री निवास पर गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल, अनिल अग्रवाल ने मुलाकात की।
गौतम अडानी ने समूह की तरफ से प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश पर बात रखी। भविष्य में ओर भी निवेश पर चर्चा हुई। उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल, अनिल अग्रवाल ने सीएम से मुलाकात करके निवेश संबंधी चर्चा की। आगामी राजस्थान इंवेस्टर समिट में निवेश संंबंधी प्रस्तावों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित केबिनट में 1500 मेगावाट सोलर पार्क के लिए राजस्थान सरकार ने अडानी समूह को भूमि दी है।