Gayle wants to capitalize on victory in Australian court

सिडनी। वेस्टइंडीज के क्रिकेट सुपरस्टार क्रिस गेल आस्ट्रेलियाई मीडिया समूह के खिलाफ अदालती मामले में अपनी जीत को भुनाना चाहते हैं। उन्होंने साक्षात्कार में सब कुछ बयां करने का वादा किया है लेकिन ऐसा वह तभी करेंगे जब इसके लिये उन्हें मोटी धनराशि मिले।इस आक्रामक बल्लेबाज पर सिडनी मार्निंग हेरल्ड और द ऐज के प्रकाशक फेयरफैक्स मीडिया ने पिछले साल अपनी कई खबरों में आरोप लगाया था कि वह एक महिला मालिशिये के सामने नंगे हो गये थे।
लेकिन न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने मानहानि का मामला गेल के पक्ष में सुनाया। क्षतिपूर्ति पर सुनवाई बाद में होगी लेकिन गेल पहले ही अपनी कहानी बेचने की पेशकश कर चुके हैं और इसके लिये उन्होंने शुरूआती कीमत 300,000 अमेरिकी डालर रखी है।

गेल ने आज ट्वीट किया, ‘‘मेरे पास बयां करने के लिये एक बेहद दिलचस्प सफल कहानी है। यह 60 मिनट का विशेष साक्षात्कार हो सकता है या आप लोगों को मेरी अगली किताब के लिये इंतजार करना होगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कहानी इससे जुड़ी है कि अदालत में क्या कुछ हुआ और आस्ट्रेलिया में पर्दे के पीछे क्या क्या किया गया और मुझे प्रतिबंधित करने के लिये क्या हथकंडे अपनाये गये। वे एक साक्षात्कार पर कैसे मुझे बलि का बकरा बनाना चाहते थे। मैं आपको बताऊंगा कि अदालत के बाद हर दिन मैं क्या करता था। मुझ पर विश्वास करिये जब मैं इसका खुलासा करूंगा तो यह किसी फिल्म जैसा होगा। मैं कुछ नहीं छिपाऊंगा।’’ गेल ने आगे कहा, ‘‘इस साक्षात्कार के लिये बोली तीन लाख अमेरिकी डालर से शुरू होगी। कहने के लिये काफी कुछ है और मैं कहूंगा। ’’ फेयरफैक्स ने ये आरोप उस विवाद के बाद लगाये थे जिसमें गेल ने एक आस्ट्रेलियाई टीवी प्रस्तोता के साथ ‘फ्लर्ट’ करने की कोशिश की थी।ट्रायल के बाद गेल ने कहा था कि यह मामला उनके लिये काफी भावनात्मक रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छा इंसान हूं। मैं दोषी नहीं हूं। ’’ फेयरफैक्स ने अभी घोषणा नहीं की है कि वह अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगा या नहीं।

LEAVE A REPLY