आंदोलनरत अभिभावकों में से एक कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम प्राचार्य और शिक्षक का तत्काल इस्तीफा चाहते हैं, जिन्होंने मीडिया के समक्ष कल आरोपियों को ‘शरारती लड़के’ कहा था।’’ मुखर्जी ने कहा, ‘‘अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती हैं तो हम सोमवार से अपना आंदोलन तेज करेंगे।’’ जी डी बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन ने कल एक बयान में कहा था कि स्कूल प्रशासन पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रहा है।
कोलकाता : जी डी बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन में हुए यौन उत्पीड़न मामले के विरोध में आंदोलनरत अभिभावकों ने आज संस्थान के बाहर रैली का आयोजन किया। यहां नर्सरी की एक छात्रा का शारीरिक शिक्षा के दो प्रशिक्षकों ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया था। अभिभावकों ने पीड़ित को न्याय दिलाने, छात्रों की सुरक्षा में इजाफा करने और प्राचार्य के साथ बैठक की मांग की। इससे पहले आक्रोशित अभिभावकों ने प्राचार्य एस नाथ और अन्य शिक्षकों को उनके कार्यालयों के भीतर 16 घंटों तक बंद रखा था। उसके बाद पुलिस ने उनको वहां से बाहर निकाला था। दोनों आरोपी प्रशिक्षकों को कल इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था।