– जनता ने कुशासन, अत्याचार और भ्रष्टाचार से बदला लेने का संकल्प लिया:सुभाष महरिया
– जनप्रहरी एक्सप्रेस
लक्ष्मणगढ़ । गहलोत सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और अत्याचार का बदला लेने के संकल्प के साथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा लक्ष्मणगढ़ पहुंची । यहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी समेत अन्य कार्यकर्ताओं, समर्थकों और क्षेत्र की जनता ने परिवर्तन संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में जनसभा का आयोजित हुई । इस जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुभाष महरिया ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा यहां पहुंची है और जनता ने कांग्रेस सरकार के कुशासन, अत्याचार और भ्रष्टाचार का बदला लेने का संकल्प लिया है ।
 उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या है, लेकिन गहलोत सरकार ने पानी की समस्या को लेकर कोई काम नहीं किया । लेकिन जब राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी, तो क्षेत्र में यमुना का पानी जरूर आयेगा और पानी की समस्या दूर हो जायेगी। महरिया ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राजस्थान में भाजपा की सरकार  डबल इंजन के रूप में क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा ।
 महरिया ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने यमुना का पानी यहां लाने के लिए केंद्र से बातचीत के लिए अधिकारियों की टीम भी दिल्ली नहीं भेजी । उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का खेद है कि गहलोत सरकार ने राजस्थान विधानसभा में पानी की समस्या को लेकर कोई चर्चा नहीं की ।  उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदन में पानी, बिजली और किसानों का मुद्दा उठाया है ।
पूर्व केद्रीय मंत्री महरिया ने कहा कि अब बात करते है उछलकूद करने वाले विधायक की । पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए महरिया ने कहा कि इस विधायक ने शिक्षकों का अपमान किया है । साथ ही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी किया है । अब युवाओं के पास समय है कि आने वाले समय में एकजुट होकर कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंके ।
इस मौके पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी जमकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा । राठौड़ ने कहा कि जब हम देश के अन्य राज्यों में सुनते है, कि लक्ष्मणगढ़ पेपर चोरों की राजधानी है, तो बड़ा अफसोस होता है । साथ ही मुझझे युवा पूछते है कि ऐसी कौन सी आटा चक्की है, जिसका आटा खाने से एक ही परिवार से चार लोग आरएएस अफसर बन जाए । राठौड़ ने कहा कि पानी, बिजली, रोजगार और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर गहलोत सरकार ने सिर्फ वादाखिलाफी की है ।
जनसभा में भाजपा सांसद सुमेधानंद ने कहा कि गहलोत सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ अत्याचार और अनाचार किया है और अब जनता के पास मौका है बदला लेने का । भाजपा सांसद ने कहा कि सीकर लोकसभा में अब तक सांसद कोटे से 10 हजार 800 करोड़ रुपये के कार्य हो चुके है ।
जनसभा को राजकुमार चाहर, राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने भी संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY