जयपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की हर भर्तियों के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग व पदाधिकारी पेपर सिंडिकेट चला रहे हैं। वे पेपर लीक करके रिश्तेदारों को एडजस्ट करने में लगे हैं। पूनिया ने आरपीएससी को रिश्तेदार पब्लिक सर्विस कमीशन बताते हुए गहलोत सरकार पर ये तंज कसे। पूनिया दौसा में भाजपा प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर में पूनिया ने कहा कि कोरोना काल में गहलोत सरकार का चिकित्सा प्रबंधन फेल साबित रहा। लोग ऑक्सीजन और इंजेक्शन के लिए तरसते रहे। नकली रेमडेसीवर इंजेक्शन की बिक्री से मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर भेजे, लेकिन उनका उपयोग नहीं कर सके। राज्य सरकार ने इन्हें घटिया बताते हुए वापस भेज दिए। इस सरकार ने मरीजों की सुध नहीं ली, बल्कि केन्द्र सरकार को कोसते रहे।
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- मेडिकल
- सीएमओ राजस्थान
- सेहत
- हेल्थ & फिटनेस