नयी दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत दिव्यांगों से संबंधित एक उच्च स्तरीय अंतर-सरकारी समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए कल चीन पहुंचेंगे। गहलोत के नेतृत्व में एक भारतीय शिष्टमंडल दिव्यांगों के संदर्भ में होने वाली इस समीक्षा बैठक में शामिल होगा। विभाग के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिष्टमण्डल में शामिल होंगे।
आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘दिव्यांगजन एशिया प्रशांत (2013-2022) की उच्चस्तरीय अन्तरसरकारी मध्य-बिन्दु समीक्षा-बैठक में भाग लेने के लिए थावरचन्द गहलोत भारतीय शिष्टमण्डल का नेतृत्व करेंगे । यह बैठक चीन सरकार के सहयोग से एशिया-प्रशांत संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) द्वारा आयोजित की जा रही है ।’’ यह बैठक 27 नवंबर से एक दिसंबर के बीच बीजिंग में हो रही है।