अहमदाबाद। सिद्धार्थ कपूर और जैकलिन फर्नाडिस ने अपनी आगामी फिल्म ‘ए जेंटलमैन : सुंदर, सुशील, रिस्की’ के प्रोमोशन के लिए मंगलवार को अहमदबाद पहुंचा। सिद्धार्थ ने यहां जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन के पहले इंटर जोन मुकाबले से पहले राष्ट्रगान भी गाया। सिद्धार्थ जब राष्ट्रगान गा रहे थे, तब जैकलिन स्टैंड में खड़ी थीं और राष्ट्रगान की समाप्ति के बाद उन्होंने तालियां बजाकर खिलाड़ियों और दर्शकों का अभिवादन दिया। जैकलिन ने सफेद पोशाक पहन रखी थी। इस फिल्म में जैकलिन पहली बार एक्शन अवतार में नजर आएंगी। फिल्म के निमार्ताओं ने बीते दिनों जैकलिन उर्फ काव्या का एक्शन वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने मारधाड़ वाले अंदाज से सभी को हैरान कर दिया है। जैकलिन पहली बार धमाकेदार एक्शन करती हुई नजर आएंगी। अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए जैकलीन ने कहा, मैं ‘ए जेंटलमैन..’ के लिए भाग्यशाली हूं, क्योंकि मुझे बंदूक पर हाथ आजमाने का मौका मिला। ‘ए जेंटलमैन : सुंदर, सुशील, रिस्की’ गौरव और ऋषि के जीवन में उत्पन हुई गलत पहचान और रोमांच के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY