नई दिल्ली। रिलायंस जियो के प्राइम ऑफर से निपटने के लिए अब देश की दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियों वोडाफोन व आइडिया ने कुछ नए और खास डिस्काउंट ऑफर लांच किए हैं। ये ऑफर प्रीपेड कस्टमर्स के लिए होंगे। जो डेली डेटा बेनिफिट्स के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स के रुप में कस्टमर्स के सामने आएंगे। आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया ने 4जी हैंडसेट यूज करने वालों के लिए खास तौर पर 348 रुपए में 28 दिन के लिए 500 एमबी डेटा प्रतिदिन और अनिलिमिटेड वॉइस कॉल्स का ऑफर जारी किया। वहीं, वोडाफोन इंडिया ने 342 रुपए का ऑफर बाजार में उतारा है। इसके लिए कंपनी 28 दिन में 28 जीबी डेटा के साथ अनिलिमिटेड कॉलिंग देगी। कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी 346 रुपए का प्लान पेश किया है। इसके तहत कंपनी की ओर से 28 दिनों में 10 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा को अधिक से अधिक से ग्राहकों से जोडऩे के लिए वोडाफोन कंपनी ने ग्राहकों को मैसेज भेजने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसमें प्रथम बार ग्राहक बनने वालों के लिए यह ऑफर 56 जीबी 4जी डेटा का है। वहीं 56 दिन की वैलिडिटी देने के साथ अनलिमिटेड कॉल सुविधा भी दी जाएगी। कंपनी की ओर से यह स्पेशल ऑफर 15 मार्च तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को 6 माह तक अपनी सभी सेवाएं पूरी तरह मुफ्त ही रखी। जिससे रिलायंस जियो के ग्राहकों का आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच गया था। हाल ही मुकेश अंबानी ने घोषणा कर 1 अपे्रल से डेटा चार्ज लेने की बात कही, जबकि कॉलिंग फ्री ही रखी। ऐसे में अब आइडिया व वोडाफोन इंडिया की ओर से नए प्लॉन पेश करने के बाद अब टेलिकॉम मार्केट में एक बार फिर नए सिरे से प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू हो गया है।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY