-जयपुर में आया जर्मन कपल सीलोन कप्लोन व उसकी पत्नी मक्र्डजीश, होली पर्व के लिए आठ दिन रुका रहा जयपुर। आज सुबह पुष्कर अजमेर रवाना
– मनीष शर्मा
जयपुर। अपने सपनों और ख्बावों को पूरा करने के लिए लोग कुछ भी करने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक जर्मनी का कपल है, जिसने अपनी समस्त जमा-पूंजी, घर-परिवार, चल-अचल सम्पत्ति को बेचकर दुनिया के सैर की ठानी, वो भी साइकिल पर। यह कपल है सीलोन कप्लोन और उसकी पत्नी मक्र्डजीश, जो अभी भारत भ्रमण पर हैं और राजस्थान की सैर करने के इराgerman-couple-ceylon-couplon-wife-mcdjish-world-bicycle-tour-jaipurvदे से जयपुर आया हुआ है। आठ दिन जयपुर रहकर यह कपल आज मंगलवार को ही अजमेर के पुष्कर के लिए रवाना हुआ है। यह कपल जर्मनी में बिजनेसमैन था। सफल व्यवसायी होते हुए भी इन्होंने अचानक ही बिजनेस को अलविदा कह दिया और दुनिया को देखने की ठानी। फिर क्या था, बिजनेस, घर, चल-अचल सम्पत्ति सभी को बेच डाला। उस राशि से दो-दो लाख रुपए की दो साइकिल खरीदी। फिर दुनिया की सैर पर निकल पड़े। जर्मनी से सबसे पहले रशिया गए, वहां कई शहरों को साइकिल से निहारा। रशिया से भारत में प्रवेश किया। साइकिल से इस कपल की पुरी दुनिया घूमने की इच्छा है। अब तक बीस हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा कर चुका है यह कपल राजस्थान भ्रमण पर आया हुआ है। आठ दिन जयपुर में रहा। वो भी इसलिए भारत की होली देखनी थी। होलिका और धुलण्डी का लुत्फ उठाने के बाद यह कपल आज जयपुर से अजमेर के लिए रवाना हुआ। आठ दिन तक यह कपल होटल रानी महल रुका। उसके हौंसले को देखते हुए होटल प्रशासन ने भी अच्छी आवभगत की और किराये में छूट दी। इस कपल के पास तीन महीने तक भारत का वीजा है। इस दौरान वह हिमाचल, कश्मीर, गोवा और साउथ इंडिया घूमेगा। इंडिया से यह कपल फिलीपींस जाएगा।
– फोल्डिंग साइकिल का क्रेज
german-couple-ceylon-couplon-wife-mcdjish-world-bicycle-tour-jaipur-wसीलोन कप्लोन व उसकी पत्नी मक्र्डजीश की साइकिल का क्रेज लोगों में देखा गया। पुश ब्रेक, मोबाइल चार्जिंग, नाइट लाइट, जीपीएस सिस्टम से लैस ये साइकिलें आसानी से खुल भी सकती है और जुड़ भी सकती है। कहीं भी इसे फोल्ड कर सकते हैं। रात को यह पूरी साइकिल लाइटिंग से चमकती है।
– स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ी पूंजी
सीलोन कप्लोन व उसकी पत्नी मक्र्डजीश ने बताया कि साइकिल से दुनिया की सैर पर निकलना का हमारा उद्देश्य यह है कि खूब मेहनत करो और नौकरी व बिजनेस करके घर-परिवार को सेट करो। जब यह काम पूरा हो जाए तो अपने लिए सोचो और उसे पूरा करने में लग जाओ। अपने सपनों को साकार करो। साइकिल इसलिए चुनी की इससे शरीर चुस्त फुर्तीला रहेगा और स्वस्थ रहेंगे। दुनिया में वह व्यक्ति ही सबसे सुखी है, जो स्वस्थ है। स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ी पूंजी भी है।

LEAVE A REPLY