
जयपुर। भाजपा छोड़ भारत वाहिनी पार्टी का गठन करने वाले और इस पार्टी के अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने राजस्थान में अपनी टीम की घोषणा कर दी है। तिवाड़ी ने पार्टी की मजबूती और संगठन में तेजी लाने के लिए कार्यकारिणी में भाजपा के कई पूर्व जिलाध्यक्षों व पूर्व विधायकों को शामिल किया है। कार्यकारिणी में पूर्व विधायक डा. मूल स्ािंह शेखावत, डा. नगेंद्र शर्मा, शशिकांत बोहरा, शैतान स्ािंह यादव और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी रहे महेंद्र स्ािंह मीणा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं शिक्षाविद दयाराम महरिया को प्रदेश संगठन महामंत्री बनाया है। वहीं जगदीश खाजपुरिया, छोटूलाल कुमावत, किशन लाल यादव और मंगल चंद गुर्जर प्रदेश महामंत्री बने हैं। मुरारी शर्मा को पार्टी कोषाध्यक्ष का जिम्मा दिया है। कार्यकारिणी में मदन मेघवाल, जुगल किशोर सेन, तेजकांत नागरवाल, कृष्ण कुमार जानू, हरफूल पँवार, घेवर चंद सारस्वत और धारा गौड़ को प्रदेश मंत्री बनाया है। फतेह मल लोढ़ा, रतन लाल यादव, राम किशोर रावत, फूलचंद सैनी, घनश्याम मंत्री, भँवर स्ािंह सिराधना, कान्हाराम बलाई, हेम राठौड़, महेंद्र बागड़ी, श्याम प्रसाद जैन, छीतरमल घोंसल्या, प्रमोद शर्मा, मक्खन लाल, हनुमान कासली, मदन जोशी, रवि व्यास, सुधांशु जैन, करणी स्ािंह, हनुमान परसवाल, महावीर कुमावत, कांता छीपा, मंजू चौहान, सांगानेर, ईशाक देशवाली, सुखव्ािंदर स्ािंह, बाबू लाल जैमन, प्रमोद शर्मा, श्रीमती सपना, दिनेश शर्मा, घनश्याम तिवाड़ी, झाबरमल तिवाड़ी और पवन शर्मा को प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा घनश्याम तिवाड़ी ने जिलों में संगठन को एक्टिव करने के लिए गिरधारी तिवाड़ी को भरतपुर-धौलपुर-करौली, अवधेश शर्मा को जयपुर शहर-जयपुर ग्रामीण, सुरेश नागौरी को पाली-सिरोही-जालौर, विजय शर्मा को उदयपुर-चित्तौड़गढ़-राजसमंद, आशीष तिवाड़ी को सीकर-झुंझुनुं-चूरू-नागौर, राजकमल को अलवर-दौसा, नथमल शर्मा को जोधपुर-बाड़मेर-जैसलमेर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। पार्टी का कार्यालय प्रभारी भागीरथ शर्मा को बनाया है।