जयपुर। भाजपा से नाता तोड़कर अलग भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। तिवाड़ी ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे अखिलेश भी साथ रहे। नामांकन पत्र भरने से पहले वे सुबह पेट्रोल पंप हनुमान जी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। तिवाड़ी ने शुभ मुहूर्त के हिसाब से दोपहर 1.22 बजे ही निर्वाचन अधिकारी के कमरे में दाखिल हुए और नामांकन पत्र सौंपा। वे तय मुहूत के लिए तेरह मिनट तक कमरे के बाहर रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में तिवाड़ी ने कहा कि उनकी पार्टी करीब अस्सी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। एकाध दिन में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। दूसरी सीटों पर अन्य दलों से गठबंधन किया है। तिवाड़ी ने कहा कि अस्सी के दशक में जनता पार्टी से टूटकर बीजेपी बनी थी और अब मैंने बीजेपी से अलग होकर भारत वाहिनी पार्टी बनाई है। उन्होंने कहा कि पांच साल में कोई नई सम्पत्ति अर्जित नहीं की है। वे छह बार विधायक रह चुके हैं। भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री समेत कई पदों पर रहे। तिवाड़ी ने नामांकन पत्र के बाद सांगानेर क्षेत्र में जनसंपर्क किया है और विभिन्न समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात की।