जयपुर।भारत वाहिनी पार्टी का प्रथम प्रदेशस्तरीय सम्मेलन मंगलवार को बिड़ला सभागार में हो रहा है। सुबह ग्यारह से शाम तक चलने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश भर से हजारों प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन की शुरुआत में घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र अखिलेश तिवाड़ी ने नवगठित भारत वाहिनी पार्टी की रीति, नीति, संविधान के बारे में विचार रखे। दोपहर में घनश्याम तिवाड़ी का संबोधन होगा। सम्मेलन में भाजपा से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी के अध्यक्ष पद की ताजपोशी की जाएगी।
सम्मेलन में तिवाड़ी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने को लेकर हमले करेंगे, वहीं पांच दशक से पार्टी को छोड़ने के कारणों का खुलासा करेंगे। तिवाड़ी विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले कार्यक्रमों, संभागवार सम्मेलनों के बारे में बताएंगे, साथ ही इस सम्मेलन के माध्यम से चुनावी शंखनाद करेंगे। उधर, सम्मेलन को लेकर जयपुर शहर के सभी मार्गों व हाइवे पर भारत वाहिनी पार्टी और घनश्याम तिवाड़ी के आदमकद पोस्टर छाए हुए हैं। बिडला सभागार के चारों तरफ सभी मार्गों पर भारत वाहिनी पार्टी के बैनर-होर्डिंग्स लगे हुए हैं। घनश्याम तिवाड़ी ने मीडिया से कहा कि भारत वाहिनी पार्टी पूरे प्रदेश में दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए अगस्त से पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से लोगों की भाजपा-कांग्रेस राज के भ्रष्टाचारों, जनविरोधी फैसलों से राजस्थान को बीमारु राज्य बनाने के षड्यंत्रों का खुलासा किया जाएगा।
भारत वाहिनी पार्टी भाजपा व कांग्रेस से बेहतर विकल्प कैसे हो सकती है, इसके लिए पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया जाएगा। तिवाड़ी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर समान विचारधारा वाले नेताओं और दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार व लूट-खसोट के सिवाय कोई काम नहीं हो रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व को भी इस बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए चेताया था कि अगर विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चुनाव हुए तो राजस्थान में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी।