जयपुर। राजस्थान में नए राजनीतिक दल के गठन को लेकर निकलने वाली भाजपा के दिग्गज नेता और वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी की लोक संग्रह अभियान की रथयात्रा आज बुधवार को स्थगित हो गई है। भाजपा के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रो.सांवर लाल जाट के बुधवार सुबह निधन की सूचना मिलने पर घनश्याम तिवाड़ी ने आज से प्रारंभ होने वाली रथयात्रा को स्थगित कर दिया। यह रथयात्रा सुबह नौ बजे अमर जवान ज्योति स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद निकलनी थी। तिवाड़ी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अमर जवान ज्योति स्मारक पहुंचे, वहां शहीदों को पुष्प अर्पित किए।

सांसद प्रो.सांवर लाल जाट के निधन होने पर रथयात्रा को स्थगित करते हुए इसे 12 अगस्त से शुरु करने की घोषणा की। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से यह रथयात्रा रवाना होगी, जो विभिन्न विधानसभाओं से गुजरते हुए सीकर-झुंझुनूं जिले तक पहुंचेगी। रथयात्रा के माध्यम से घनश्याम तिवाड़ी प्रदेश में नए राजनीतिक दल के गठन को लेकर जनता से संवाद करेंगे, साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार मिटाओ-राजस्थान बचाओं का नारा बुलंद करेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को घनश्याम तिवाड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश में नए राजनीतिक दल की घोषणा की थी और सीएम वसुंधरा राजे व उनके समर्थक नेताओं पर षड्यंत्रपूर्वक कार्यवाही करने के आरोप लगाए थे।

LEAVE A REPLY