ये न्याय की लड़ाई है, कानून की लड़ाई नहीं : तिवाड़ी
ghanshyam-tiwari-
jaipur. राजस्थान में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का लगातार विरोध कर रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाडी को सदन में बोलने का मौका मिला। तिवाडी ने संतुलित रूप से इस मौके का फायदा उठाते हुए अपना विरोध भी दर्ज क​रवाया। तिवाडी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार राजस्थान के रिजर्व बैंक खाते में 13 हजार करोड छोडकर गयें ​थे लेकिन आज उस खाते में मात्र 24.5 करोड बचें हैंं।
तिवाडी ने कहा कि प्रदेश में 3 लाख करोड का कर्जा हो गया है अब राजस्थान के कर्जे की लिमीट मात्र 25 हजार करोड रूपये रह गयी है और अगले वित्तीय वर्ष में मांत्र 25 हजार करोड का ही कर्ज राजस्थान को मिल सकता है। किसानों पर करीब 80 हजार करोड का कर्ज है लेकिन सरकार ने केवल 8 हजार करोड का प्रावधान किया है। सरकार ने किसानों को 50 हजार का कर्ज माफ करने की बात कही है लेकिन इसमें सहकारी बैंकों का राइडर लगा दिया है जो गलत है अगर किसानों को कर्ज माफ ही करना है तो सभी किसानों का 50 हजार तक का कर्ज दिया जाये। घनश्याम तिवाडी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री आवास का मामला उठाते हुए कहा कि या तो सरकार 13 नम्बर विधानसभा को मुख्यमंत्री आवास बनाये या फिर उसे खाली करे। अगर 8 नम्बर बंगला मुख्यमंत्री आवास रहेगा तो फिर 13 नम्बर बंगला खाली करना चाहिए मुख्यमंत्री को।
 तिवाडी ने मुख्यमंत्री की अन्नपूर्णा योजना पर भी सवाल खडे कर दिये. तिवाडी ने कहा कि गरी​ब को तो सस्ते में भोजन और नाश्ता मिल रहा है लेकिन सरकार को खाना बनाने का टेंडर देना चाहिए ओर कम रूपयों में खाना बनाकर देने वाली फर्म से काम करवाना चाहिए नही तो सरकार का पैसा जो सब्सिडी के रूप में जा रहा है उसमें बडा घपला सामने आयेगा।

LEAVE A REPLY