जयपुर। भारत वाहिनी पार्टी का प्रदेशस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन मंगलवार को होगा। बिड़ला सभागार में होने वाले इस सम्मेलन में प्रदेश भर से हजारों प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा से इस्तीफा देने वाले विधायक घनश्याम तिवाड़ी करेंगे। सम्मेलन में विधानसभा चुनाव, चुनावी मुद्दों पर मंथन होगा, साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार व नाकामियों को उजागर करने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन को लेकर भारत वाहिनी पार्टी की जोरदार तैयारियां चल रही है।

सम्मेलन में भारत वाहिनी पार्टी के अध्यक्ष पद पर घनश्याम तिवाड़ी की घोषणा हो सकती है। रविवार को पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की विधायक निवास पर हुई बैठक में घनश्याम तिवाड़ी ने भारत वाहिनी पार्टी की मेम्बरशिप ली। मंगलवार को होने वाले सम्मेलन में तिवाड़ी को पार्टी की बागडोर सौंप दी जाएगी और उनके नेतृत्व में पार्टी प्रदेश भर में चुनावी संग्राम शुरु करने की घोषणा करेगी। इस सम्मेलन में भाजपा से नाराज चल रहे कई नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है। गौरतलब है कि हाल ही घनश्याम तिवाड़ी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने नवगठित भारत वाहिनी पार्टी के बैनर तले दो सौ सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। भारत वाहिनी का पहला प्रतिनिधि सम्मेलन कल जयपुर के बिडला सभागार में होगा, जिसमें पार्टी के राजनीतिक परिदृश्य सामने आने की संभावना है।

LEAVE A REPLY