जयपुर. कुत्ते ने 5 साल की शीतल प्रजापत पर ऐसा झपट्टा मारा कि उसके फेफड़े में आर-पार छेद हो गया है। गंभीर हालत में बच्ची को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल बच्ची के चाचा राजेश प्रजापत ने कहा कि कुत्ते ने शरीर को जगह-जगह दांत और नाखून से नोंच डाला है। इलाके में इस कुत्ते ने पिछले 2 दिन में 10 से ज्यादा लोगों पर हमला कर चुका है। मामला शहर से सटे शाहपुरा इलाके का है। प्रिंस रैबीज संस्थान के शैतान सिंह ने बताया कि 22 दिसंबर को शाहपुरा के गांव खोरालाडखानी में 5 साल की शीतल पर कुत्ते ने अटैक किया था। वह सरकारी स्कूल की पहली क्लास में पढ़ती है। सुबह करीब 10:30 बजे वह साथियों के साथ पैदल स्कूल जा रही थी। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर रास्ते में आवारा कुत्ते ने शीतल पर हमला कर दिया। अचानक कुत्ते के हुए हमले को देखकर साथी बच्चे शीतल को छोड़कर भाग निकले। शीतल के चाचा राजेश प्रजापत ने बताया आवारा कुत्ते ने शीतल को रोड पर गिरा लिया। शरीर को नाखूनों से जगह-जगह से नोंच डाला। कंधे के नीचे जगह-जगह दांतों से काट डाला। उसी समय वहां से जा रहे मेरे छोटे भाई दिनेश ने देखा। स्थानीय लोग मदद को आए। तब जाकर कुत्ते को डंडा मारकर भगाया गया। खून से लथपथ हालत में शीतल को तुरंत शाहपुरा के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया। कुत्ते के हमले से फेफड़ा में आर-पार छेद हो गए थे। इसकी वजह से बच्ची को सांस लेने में भी प्रॉब्लम होने लगी। डॉक्टर्स ने बच्ची की हालत सीरियस देखकर उसे एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया। शीतल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। राजेश प्रजापत ने बताया कि घायल शीतल के पिता संजय की सालभर पहले एक्सीडेंट में मौत हो चुकी है। वह अपनी मां, बहन ज्योति (6) और छोटे भाई गोविंद (3) के साथ यहां रहती है। शीतल पर हमला करने वाला आवारा कुत्ता 2 दिनों में 10 से अधिक लोगों को काट चुका है। आवारा कुत्ते के हमलों से गांव में दहशत फैली हुई है।
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- दुर्घटना-हादसे
- शासन-प्रशासन
- मेडिकल
- सेहत
- हेल्थ & फिटनेस