santha Girl run
santha Girl run

-एयू बैंक जयपुर मैराथन के तहत बियानी कॉलेज में सेंटा रन, चार किलोमीटर तक सांता क्लॉज कैंप पहनकर दौडी हजारों गर्ल्स, विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए 10 लाख स्कीपिंग स्टेप्स की शुरुआत
जयपुर। रोजाना कॉलेज क्लास में किताबों में शब्दों के पीछे दौड-भाग करने वाली स्टूडेंट के लिए शनिवार सुबह सूर्य की चमक कुछ नया लेकर आई। विधाधर नगर स्थित बियानी कॉलेज का कैंपस। सुबह 8 बजे कॉलेज बिल्डिंग पर तो धूप खिल उठी थी, लेकिन कैंपस के जस्ट बाहर उसका आना बाकी था। लेकिन कॉलेज गर्ल्स की हूटिंग और सिर पर सांता क्लॉज वाली रेड कलर कैप पहनकर किए गए वार्मअप सेशन ने सर्द माहौल को खुशनुमा गर्म जोश से लबरेज कर दिया। कभी वैदिक मंत्रोच्चार तो कभी बॉलीवुड बीटस और जुंबा डांस वार्मअप करते हुए शरीर को एनर्जी से भरे दिया।

यह खास मौका था 3 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से दौड़ते कदमो के उत्सव एयू बैंक जयपुर मैराथन की शुरुआत का, जिसके तहत सैकंड वुमन सेंटा रन का आयोजन हुआ। बियानी कॉलेज के सहयोग से सेंटा रन में हजारों गर्ल्स शामिल हुई। मंच से जैसे ही संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, कॉलेज डायरेक्टर संजय बियानी ने फ्लैग ऑफ किया, एक साथ गर्ल्स दौड पडी। ऐसा लगा जैसे हजारों सांता क्लॉज दौड रहे हो।
जब जयपुर के हजारों लडके रजाई में दुबकी लगा रहे थे, उस समय गर्ल्स की रन ने जयपुराइटस के सामने वूमन पावर का खूबसूरत उदाहरण “गर्ल्स किसी से कम नहीं” पेश किया। फ्लैग ऑॅफ के बाद रन जैसे ही शुरू हुई कुछ गर्ल्स गिर गई। उन्हें हल्की चोट भी लगी। आयोजकों ने उन्हें मना भी किया। इसके बावजूद जीत के लिए जुनून में उन्होंने ही सभी को पीछे छोड दिया। चार किलोमीटर के रन मेंविधाधर नगर स्टेडियम जाकर वापस यूटर्न करते हुए अलंकार प्लाजा के सामने से बियानी कॉलेज के एंड पाइंट पर पहुंचकर रन पूरी की। इन्हें देखने के लिए रूट पर लोगों की भीड लग गई। वाहन चालकों ने भी वाहन बंद कर तालियां बजाते हुए उन्हें रास्ता दिया।

सेंटा रन से ठीक पहले साइकिल रन हुई। इसमें जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने साइक्लिट को प्रोत्साहित किया। उन्हें जीत पर नजर रखने का सबक सिखाया। साइकिल रन में 300 से अधिक गर्ल्स शामिल हुई। रूट पर साइक्लिंग करती हुई गर्ल्स के उत्साह ने विधाधर नगर में खुशिया भर दी।
इन दोनों रन से पहले और बाद में कॉलेज गर्ल्स ने लगातार स्कीपिंग की। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर मैराथन के दसवें सीजन में कई रिकॉर्ड बनने जा रहे हैं। शनिवार से 10 लाख स्कीपिंग स्टेप्स से पहले रिकॉर्ड की शुरुआत हो गई। पहले दिन के पहले चार घंटों में ही 10 हजार स्टेप्स हो गए। इसमें जयपुर मैराथन डे 3 फरवरी तक जयपुराइट और रनर्स स्कीपिंग करेंगे। इसमें खास तरह की टेक्नोलॉजी युक्त रस्सियों का इस्तेमाल किया है, जिसमें काउंटिंग अपने आप होती रहेगी। वहीं, जयपुराइट के सामने स्कीपिंग स्टेप्स चैलेंज हैशटैग रखा है। इस चैलेंज में जयपुराइट स्कीपिंग स्टेप्स के वीडियो फोटो जयपुर मैराथन को हैशटैग कर सकते हैं। स्कीपिंग स्टेप्स कैंपेन में अब शहर के पार्क, स्पोर्टस क्लब, ग्राउंड, मॉन्यूमेंट और स्कूल-कॉलेजों में एक्टिविटी की जाएगी।

कॉलेज कैंपस में जयपुर मैराथन की ओर से आई एम रनर टाइटल का सेल्फी पाइंट अट्रेक्षन बना। हर रनर ने अपने फेस को रनर फिनिशर बोर्ड से पहले दिखाकर मोबाइल से फीचर्स और वीडियो बनाए। वहीं, लोटस की ओर से रनर्स के लिए स्पेशल मिल्क ने स्वाद में मिठास का रंग घोल दिया।
सेंटा रन और साइक्लिंग के संयुक्त तीन विजेताओं को हरीश साइकिल्स की ओर से साइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं, प्रथम 200 गर्ल्स को रामाज कुर्तीज की ओर से गिफ्ट वाउचर देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर अलादीन टेक्नोलॉजी के इरफ़ान खान, स्कीन वेल हेयर एंड स्कीन क्लिनिक के डॉ गोविन्द सहाय, लोटस डेयरी के अशोक मोदी, रामा कुर्ती के महावीर टेलर, मेम साहब ब्यूटी पार्लर की सुश्री अनीशा, हरीश साईकिल के राजकुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY