जयपुर। ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) का 10वां संस्करण पर्यटन व्यवसाय में अत्यंत उत्साह के साथ आज समापन हुआ। जीआईटीबी के दौरान दो दिन में बायर्स और सेलर्स की लगभग 11 हजार बैठकें हुई और दोनों ही इन बैठकों से काफी संतुष्ट नजर आए।
इस आयोजन की सफलता के बारे में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जीआईटीबी को इस वर्ष भी काफी पॉजिटिव रेस्पान्स मिला है। ऐसे विश्वस्तरीय आयोजनों से राजस्थान को दुनिया के नक्शे पर लाने में काफी सहायता मिल रही है। इस ट्रेवल मार्ट में बायर्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सम्बन्धित बैठकें पहले से ही निर्धारित की गई थी। इस आयोजन में बडी संख्या में ऐसे लोग भी आए जो पहली बार यहां आए थे और एक ही छत के नीचे आयोजित विभिन्न इंटरेक्शन से उन्हें काफी लाभ मिला।
पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किए डिजीटल टूरिज्म मार्केटिंग कैम्पेन के बारे में अग्रवाल ने आगे बताया कि राजस्थान ने अपनी मार्केटिंग रणनीति पूरी तरह बदल दी है। हम बेहद आक्रामक मार्केटिंग रणनीति पर कार्य कर रहे हैं। इसमें कई नए आकर्षण शामिल हैं जैसे लोगो के लिए पुरस्कार, जीवंत वेबसाइट, सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर मौजूदगी और इस कांसेप्ट पर भी काम किया गया कि विजिटर्स स्वयं अपनी कहानी बताएं।
फिक्की के कसंल्टेंट टूरिज्म, राहुल चक्रवर्र्ती ने कहा कि गत दो दिन में 55 देशों के 280 विदेशी बायर्स ने 270 भारतीय सैलर्स के साथ परस्पर बैठकें की। इस दौरान 10,936 पूर्व निर्धारित बी2बी बैठकें हुई। इसके अलावा नौ राज्यों एवं राजस्थान सरकार के पर्यटन विभागों द्वारा प्रमोशनल लिटरेचर और विजुअल फिल्मस के जरिए अपनी पर्यटन क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।
इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) के जनरल सैक्रेटरी, रणधीर विक्रम सिंह ने कहा कि जीआईटीबी तीन तरह से कार्य करता है। यह पूरी दुनिया से एफटीओज् को निमंत्रित करता है। सभी एसोसिएशन्स के पदाधिकारी एक ही जगह उपस्थित रहते हैं। इससे इंडस्ट्री के छोटे प्लेयर्स को एफटीओज् और भारतीय बायर्स से अपने ही शहर में मिलने का अवसर मिल जाता है। इस आयोजन को सैलर्स और बायर्स से हमेशा पॉजिटिव रेस्पांस मिला है, क्योंकि इससे उन्हें अपने व्यापार में काफी लाभ मिलता है।
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इस वर्ष 20 से 22 जुलाई को डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है और इसका एक मात्र उद्देश्य राजस्थान में पर्यटन को बढावा देना है। इसके तहत देश के विभिन्न हिस्सों में रोड शो किए जाएंगे।
हैरिटेज पैलेस ऑन व्हील्स के जनरल मैनेजर, प्रदीप बोहरा ने कहा कि इस आयोजन में लग्जरी ट्रेन के बारे में कई लोगों ने जानकारी हासिल की। हमें उम्मीद है कि लोगों की दी गई जानकारी से जल्द ही हमें कन्फर्म बुकिंग्स मिलेंगी। जो एफटीओ ट्रेन से आए थे, उन्होंने भी इस ट्रेन को काफी प्रभावशाली टूरिज्म प्रोडक्ट बताया है।
दो दिवसीय जीआईटीबी का आयोजन राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और फैडरेशन ऑफ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किया गया था। कई अग्रणी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय एसोसिएशन जैसे होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (एचआरएआर), इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राओ) ने इसके आयोजन में सहयोग दिया है।