नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में भारतीय सेना के जवानों और शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस केवल देश में लोकतंत्र की स्थापना का उत्सव नहीं है, बल्कि यह उत्सव देश की सेना और सुरक्षा बलों के प्रति आदर भाव प्रकट करने का अवसर भी है। मन की बात में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों से सम्मानित जवानों और शहीदों का स्मरण करते हुए देशवासियों से आह्वान किया कि 30 जनवरी को राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी लोग सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखें और देश के लिए प्राण देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दें। पीएम मोदी ने देश के नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वे इस बार जिन-जिन वीरों को सम्मान मिला है, उनके संबंध में जानकारी जुटाएं और उनसे व उनके परिवार वालों से मिलें। उनके साहस व शौर्य से प्रेरणा लें।

LEAVE A REPLY