-ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट
कोटा। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) कोटा के दूसरे दिन स्मार्ट फार्म किसानों के लिए विषेष आकर्षण का केंद्र रहा। यहां कृषि की अत्याधुनिक तकनीकें प्रदर्षित की जा रही हैं। 7800 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले स्मार्ट फार्म किसानों को कृषि में नवाचारों, सिचाई की तकनीकों, प्रोटेक्टेड कल्टीवेषन व आॅर्गेनिक कृषि के बारे में जानने का मंच प्रदान कर रहा है।यहां लगाए गए विषाल बूथ्स पर एलईडी डिस्प्ले के जरिए सरकार की विभिन्न कृषि नीतियों एवं प्रदान किए जा रहे प्रोत्साहनों के साथ-साथ राजस्थान की उभरती हुई कृषि की शक्तियों को प्रदर्षित किया जा रहा है। इस पैवेलियन में कुछ स्टाॅल बैंकों व वित्तीय संस्थानों द्वारा लगाई गई हैं, जिन पर किसानों के कृषि ऋण व फसल बीमा जैसे वित्तीय मुद्दों का समाधान किया जा रहा है। आॅर्गेनिक फार्मिंग एवं औषधीय व हर्बल प्लांट्स को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष बूथ लगाए गए हैं। किसान यहां ग्रीन हाऊस व शेड नेट हाउस के माध्यम से अधिक उत्पादन, पॉली हाउस के माध्यम से बेमौसम की खेती तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण की विभिन्न तकनीकों को सीखने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं।
आगंतुकों के लिए यहां सिंचाई की मिनी स्प्रिंक्लर, ड्रिप व स्प्रिंक्लर इरिगेषन जैसी तकनीकों तथा सोलर पम्प के उपयोग के लाइव डेमोंस्ट्रेषन की व्यवस्था की गई है। इनके अतिरिक्त जैतून, सिट्रस फ्रूट्स, धनिया, मशरूम, ड्रैगन फ्रूट्स, संतरा व आम जैसी फसलों के लाइव प्लांटेषन भी डिस्प्ले किया जा रहा है।
महिला किसानों व उद्यमियों द्वारा आधुनिक कृषि व जल संरक्षण की तकनीकों के बारे में जानने के लिए स्मार्ट फार्म की उत्साहपूर्वक विजिट की जा रही है।
इनके अलावा स्मार्ट फार्म में एसआरआईः सिस्टेमिक राइस इंटेंसिफिकेषन, गार्लिक प्रोसेसिंग मषीनें, कैमल मिल्क प्रोडक्ट्स, मधुमक्खी पालन, आधुनिक मंडियां, फिष फार्मिंग, फसल बीमा, बायो गैस प्लांट, सुगंधित तेल, मसाला तेल, पर्ल कल्चर और सोयाबीन प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स जैसे क्षेत्रों को भी प्रमुखता से प्रदर्षित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY