जयपुर. जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन ऑफिस में जनसुनवाई करने गई मेयर सौम्या गुर्जर का कांग्रेसी पार्षद और उनके समर्थकों ने विरोध किया। मेयर जैसे ही जाेन ऑफिसर पहुंची, उनके खिलाफ गो-बैक के नारे लगने शुरू हो गए। कांग्रेसी पार्षद का विरोध था कि शहर में आज आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। शहर में सफाई नहीं हो रही, पार्षदों की शिकायतों पर नगर निगम में सुनवाई नहीं हो रही। पार्षद के इस प्रदर्शन के बाद मेयर ने कहा कि जो लोग विरोध में उनके साथ शामिल हुए थे जब उनसे मैंने बात की तो उन्होंने उनकी किसी भी तरह की समस्या न होने की बात कही। दरअसल मेयर जब मालवीय नगर जोन ऑफिस पहुंची तो वहां वार्ड 134 से कांग्रेस के पार्षद करण शर्मा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। जहां मेयर के आते ही पार्षद और उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। मेयर सौम्या गुर्जर ने उनके विरोध को नजरअंदाज किया और वहां से वे सीधे जनसुनवाई के लिए जोन ऑफिस के हॉल में चली गई। यहां मेयर के सामने जब पार्षद शर्मा और उनके समर्थक विरोध करने लगे तो वहां मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों और सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें रोका। सुरक्षा जवानों के रोकने पर शर्मा और उनके समर्थक और नाराज हो गए और उन्होंने मेयर के सामने लगे टेबिल-कुर्सी पर चढ़कर नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 15-20 मिनट चले इस विरोध प्रदर्शन के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विरोध कर रहे लोगों को जनसुनवाई हॉल से बाहर निकाला और मामला शांत करवाया। विरोध प्रदर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए शर्मा ने बताया कि हम लम्बे समय से मेयर और अधिकारियों से शहर में अवैध पशु डेयरी पर कार्यवाही करने और वार्डो में सफाई व्यवस्था ठीक करवाने की मांग कर रहे है। लेकिन मेयर हमारी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही। अधिकारी भी मेयर के इशारों पर ही काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज आवारा पशुओं के कारण शहर में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन उन पशुओं को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। इधर मेयर सौम्या गुर्जर का कहना है कि विरोध करना जनप्रतिनिधियों का हक है। अगर किसी पार्षद को मुझसे या सिस्टम से समस्या है तो उसे मैं दूर करने का प्रयास करूंगी। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जो पार्षद विरोध कर रहे है उनके यहां ज्यादा से ज्यादा जनसुनवाई के कार्यक्रम रखे जाए, ताकि उनकी समस्याओं को हम सुनकर उनका निस्तारण कर सके। उन्होंने कहा कि जो लोग आज विरोध करने आए थे उनमें से कुछ लोगों से जब मैंने बात की और उनकी समस्याएं जाननी चाही तो उन लोगों ने किसी तरह की समस्या न होने की बात कही।
- अजब गजब
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- चुनाव आयोग
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- शासन-प्रशासन