गोवा। गोवा विधानसभा में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है। कांग्रेस ने 17 सीटें जीती हैं और कांग्रेस ने तीन निर्दलीयों व एक एनसीपी विधायक के समर्थन का दावा करते हए सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को दिया है। उधर, बीजेपी ने भी सरकार बनाने की कवायद तेज करते हुए राज्यपाल को दावा पेश किया है उन्हें गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी व निर्दलीय ग्यारह विधायकों का समर्थन हासिल है। गोवा में सरकार बनाने के लिए पार्टी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को वहां भेजा है। उधर, कांग्रेस ने भी पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह को गोवा में सरकार बनाने की जिम्मेदारी दी है। दोनों ही दलों ने सरकार बनाने के लिए जोड तोड का खेल शुरु कर दिया है। निर्दलीयों व छोटे दलों पर डोरे डाले जा रहे हैं। बताया जाता है कि केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा सीएम बनाने की बात को लेकर गोवा फॉरवर्ड ब्लाक, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी और तीन निर्दलीयों ने समर्थन की सहमति दी है। संभवतया मनोहर पर्रिकर के सीएम घोषणा करने पर गोवा में भाजपा की सरकार बन सकती है। बशर्तें ये दोनों दलों के तीन-तीन विधायक और तीन निर्दलीय विधायक उनके समर्थन में आए। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मीयिा से कहा कि कांग्रेस ने 17 सीटें जीती है। तीन सीटें उनके समर्थकों ने जीती है। एक निर्दलीय विधायक और एक एनसीपी समर्थक विधायक का समर्थन उन्हें हासिल है। हमने सबसे बड़े दल के तौर पर राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। उधर, 13 सीटें जीतने के बावजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश में सरकार बनाने के दावे किए हैं। मनोहर पर्रिकर ने राज्यपाल से मुलाकात की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी गोवा में समर्थन जुटाने में लग गए हैं।

LEAVE A REPLY