जयपुर। गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। रविवार को वे एयर एम्बुलैंस से दिल्ली से गोवा रवाना हो गए। पर्रिकर का पेंक्रियाटिक बीमारी का इलाज चल रहा है। रविवार को तबीयत बिगडऩे पर इन्हें आईसीयू में भर्ती किया था। कुछ घंटे में ही जरुरी टेस्ट के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
पर्रिकर कुछ महीने से लगातार बीमार चल रहे हैं। गोवा मंत्रिमण्डल के दो मंत्री भी बीमार है। पर्रिकर अपने निजी आवास पर स्वास्थ्य लाभ लेंगे और डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को पर्रिकर ने एम्स में ही गोवा भाजपा के सदस्यों, मंत्रियों व विधायकों की बैठक बुलाकर सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की थी। पर्रिकर के बीमार होने के बाद भी भाजपा ने किसी भी तरह नेतृत्व परिवर्तन से इनकार कर दिया है।