Goa cm Manohar Parrikar, passes away
Goa cm Manohar Parrikar, passes away

जयपुर। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार शाम निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर बीमारी से पीडि़त रहे। 63 साल के पर्रिकर को अग्नाशय की गंभीर बीमारी थी। दो दिन से उनकी तबीयत नाजुक बताई जा रही थी। शनिवार को कुछ विधायक उनसे मिलने भी गए थे। उनकी तबीयत नाजुक लेकिन स्थिर बताई थी। आज शाम उनका निधन हो गया। मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना मिलते ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने संवेदना जताई। पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम दलों के मुखिया और वरिष्ठ नेताओं ने मनोहर पर्रिकर के निधन पर दुख जताया है, साथ ही उन्हें नेक और ईमानदार नेता बताया, जो हमेशा जनता के दुख दर्द में साथ रहा।

LEAVE A REPLY