jaipur. मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने समाज में सद्भावना कायम रखने के लिए 13 अप्रैल को निकाली जाने वाली सद्भावना यात्रा तिरंगा रैली के पोस्टर का विमोचन किया। राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जितेन्द्र मीणा ने बताया कि यह सद्भावना यात्रा नायला से तूंगा के बीच निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर भदाल, दादिया, लूणियावास, रलावता, इटावा व कोटड़ी आदि गांवों के लोगों ने मुलाकात की तथा भदाल से दादिया के बीच सड़क निर्माण की घोषणा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में आए इन लोगों ने श्रीमती राजे को चुनरी ओढाई और माला पहनाई।
लोगों ने बताया कि 8 किलोमीटर लम्बी इस सड़क के निर्माण की घोषणा से उनकी 40 साल पुरानी मांग पूरी हुई है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सीकर जिले में जनसंवाद के दौरान इस सड़क के निर्माण की घोषणा की थी। इस रोड़ के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि यहां के विकास को भी गति मिलेगी। इस अवसर पर भदाल, इटावा, रलावता, लूणियावास, लामिया आदि पंचायतों के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।