Google has caught an app that steals information from social media

नयी दिल्ली : प्रमुख आईटी कंपनी गूगल ने एक ऐसे एप टीजी को पकड़ा है जो कि फेसबुक, व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया एप के साथ साथ फोन से सूचनाएं चुराता है। यह एप मोबाइल फोन के कॉल रिकार्ड से भी सूचनाएं चुरा लेता है और यह काम इतनी सफाई से करता है कि उपयोक्ता को भनक तक नहीं लगती। गूगल ने एक ब्लाग पोस्ट में यह खुलासा किया है। इसके अनुसार टीजी एप लोकप्रिय सोशल मीडिया एप से संवेदनशील डैटा चुराने के लिए फोन में स्पाइवेयर इंस्टाल कर देता है। गूगल प्ले प्रोटेक्ट सिक्युरिटी की टीम को इस एप की जानकारी सितंबर 2017 में डिवाइस स्कैन के दौरान मिली।

कंपनी ने इस एप को प्ले स्टोर से हटा दिया और सभी प्रभावित डिवाइसों को इस बारे में सूचना भेजी। कंपनी ने इस एप के डेवल्पर के एकाउंट को निलंबित कर दिया है। इसमें कहा गया है कि टीजी के पहले वाले संस्करण में रूटिंग क्षमताएं नहीं थी लेकिन बाद में ये आईं और इसने उपकरणों से संवेदनशील सूचनाएं चुरानी शुरू कर दीं।

LEAVE A REPLY