जयपुर। गोपालन विभाग द्वारा शनिवार 2 मार्च को प्रातः 11 बजे सीतापुरा स्थिति जे.ई.सी.सी में एक दिवसीय राज्य स्तरीय ‘गोरक्षा सम्मेलन‘ आयोजित होगा। सम्मेलन मेें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपालन मंत्री प्रमोद जैन ‘भाया‘ करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया होंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य की गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने एवं गौ उत्पादों का मूल्य संवर्धन कर विपणन तथा मानकीकरण तय करने तथा वर्तमान में गोपालन विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में आने वाली व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने के लिए प्रथम बार गौशाला संचालकों एवं उनके प्रतिनिधियों को एक मंच प्रदान करने के लिए राज्य स्तरीय गौ रक्षा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन में राज्य की 2 हजार 673 पंजीकृत गौशालाओं से दो-दो प्रतिनिधियों आमंत्रित किया गया। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं व गौवंश हितार्थ संचालित कार्यक्रमों व नवीन योजनाओं के निर्माण के लिए गौशाला प्रतिनिधियों से अमूल्य सुझाव आमंत्रित कर नवीन कार्य योजनाओं का निर्माण किया जायेगा।