murder

ट्रक का टायर पंचर होने पर जंगल में भागे, पुलिस ने घेरकर दो बदमाशों को पकड़ा
जयपुर। राजस्थान में गो-तस्कर बेखौफ होकर तस्करी में लिप्त है, साथ ही तस्करी रोकने में लगी पुलिस टीम पर भी हमले करने से नहीं चूक रही है। वे पुलिसकर्मीयों पर फायरिंग कर रहे हैं। बुधवार देर रात गौवंश तस्करी की सूचना पर भरतपुर पुलिस ने कामां थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान ट्रक में बैठे गो तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिए। दोनों तरफ से फायरिंग हुई।

अचानक हुई फायरिंग में एसएचओ नेमी राम और एसआई राममिलन बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। पुलिस द्वार फायरिंग करने पर युवक पीछे हट गए। इस दौरान उनकी गाड़ी का एक टायर भी पंचर हो गया। पुलिस से घिरा देख दोनों युवक ट्रक छोड़ जंगल में भाग गए। इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान दो बदमाशों को खेतों में दबोच लिया गया।

LEAVE A REPLY