जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन पर संगठन के साथ-साथ सरकार भी आमजन के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही हैं। प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू होगा। वहीं एक दिवसीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव भी आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में रहने के लिए कहा हैं। मंत्री जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता ही सेवा अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और राजकीय कार्यों के शिलान्यास व लोकापर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वहीं प्रदेश बीजेपी संगठन की ओर से सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू होगा। इस सेवा पखवाडे में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सचित्र प्रदर्शनी, विषय आधारित संगोष्ठी, वृक्षारोपण अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अभियान को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से पिछले 10 सालों से संपूर्ण देश में स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया है कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान को बड़े स्तर पर सफल बनाया जाए। वहीं जिला कलक्टर समस्त शहरी निकायों में इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करें। मुख्यमंत्री ने समस्त जिलों में शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान प्रदेश में वेस्ट टू आर्ट उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वहीं शहर के फूड स्ट्रीट वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और गांधी जयंती के अवसर पर बीजेपी देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाएगी। सेवा पखवाडे के लिए प्रदेश बीजेपी ने प्रदेश टोली का गठन भी किया हैं। भाजपा महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने बताया कि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से सेवा पखवाडा शुरू करेगी। सेवा पखवाडे में 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जयंती और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई जाएगी। इस सेवा पखवाडे में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, सचित्र प्रदर्शनी, विषय आधारित संगोष्ठी, वृक्षारोपण अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY