नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सरकार ने बंदरगाहों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने और 26/11 की भांति आतंकवादियों द्वारा इन्हें लॉचपैड के तौर पर इस्तेमाल करने की किसी भी आशंका को रोकने के लिए 227 बंदरगाहों का सुरक्षा ऑडिट किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौ वर्ष पहले आज ही के दिन आतंकवादियों ने मुंबई में आतंकवादी हमले को अंजाम दिया था। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उस घटना के बाद से तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं और इसमें इसरो की सैटेलाइट तस्वीरों से पोतों और नौकाओं की निगरानी भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के सुझावों पर 227 बंदरगाहों और सिंगल प्वांइट मूरिंग्स में सुरक्षा ऑडिट कर लिए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा लाइन के उल्लंघन से निबटने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स (एसओपी) विकसित किए गए हैं और 227 बंदरगाहों और सिंगल प्वांइट मूरिंग्स की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एसओपी जारी किए गए। इससे पहले देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में अतिरिक्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर सुरक्षा को मजबूत करने के काम किया जा चुका है।