जयपुर। प्रदेश में सरकारी बैंक शुक्रवार को भी नहीं खुले। बैंकों के ताले लगे रहे। बैंक हड़ताल से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित रही। दो दिन की हड़ताल से प्रदेश में बीस हजार करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। करोड़ों रुपयों के चेक अटक गए।
यूनाइटेड फ ोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंकों के निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंककर्मी दो दिन की हड़ताल पर है। हडताल में करीब बीस हजार बैंककर्मी शामिल हुए। प्रदेश में करीब चार हजार से अधिक शाखाएं बंद रही। हडताल के दौरान जयपुर में बीमा भवन के बाहर बैंककर्मियों ने केन्द्र सरकार की नीतियों व निजीकरण के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने चेताया है कि अगर बैंकों के निजीकरण समेत अन्य मांगों पर सरकार ने समाधान नहीं किया तो भविष्य में आंदोलन तेज किया जाएगा।