जयपुर. राजस्थान में भाजपा सरकार ने सरकारी कॉलेजों में शिक्षण सत्र 2018-19 से ड्रेस कोड लागू करने का फैसला किया है जिसका विरोध करते हुए कांग्रेस ने इसे संस्थानों का भगवाकरण करने की कोशिश कहा है।

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर कहा है कि लड़कों और लड़कियों के वेश का रंग तय करके 12 मार्च तक बताएं।कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह दोतासरा ने आज राजस्थान विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार संघ के एजेंडे पर काम कर रही है। स्कूली पाठ्यक्रम बदल दिया, भगवा रंग की साइकिल बांटीं और अब कॉलेजों का भगवाकरण करने पर उतारू हैं। हम ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे।’’

LEAVE A REPLY