Narendra Modi
supreme-court-verdict-on-three-divorces-historic-prime-minister-narendra-modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने काला धन जमा करने के लिए बनाई गई तीन लाख से भी अधिक फर्जी कंपनियों का पता लगाया है। मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में कहा, काले धन के खिलाफ अभियान में कई फर्जी कंपनियों का पता चला है। नोटबंदी के बाद तीन लाख से भी अधिक कंपनियों का पता चला है, जो फर्जी हैं। उन्होंने कहा, इनमें से 1,75,000 कंपनियों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है। मोदी ने कहा कि 400 ऐसी फर्जी कंपनियों का पता चला है, जो एक ही पते से चलाई जा रही थीं। पिछले सप्ताह, शेयर बाजार नियामक ‘सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इंडिया’ (सेबी) ने ऐसी 331 कंपनियों पर व्यापार प्रतिबंध लगा दिया, जिन पर फर्जी कंपनियां होने का संदेह था।

LEAVE A REPLY