जयपुर। अपनी मांगों को लेकर राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत करीब 10 हजार डॉक्टर आज फिर से सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं। सभी जिला अस्पतालों सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात डॉक्टरों के छुट्टी पर चले जाने के कारण लोगों को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने पीटीआई…भाषा को बताया कि राज्य सरकार की चिकित्सक विरोधी और दोहरी नीतियों के कारण प्रदेश के सेवारत डॉक्टर आज सामूहिक अवकाश पर हैं। सभी चिकित्सक अवकाश पर रहकर सरकार की सद्बुद्धी के लिए हवन करेंगे।
डॉक्टर चौधरी ने कहा कि रोगियों को परेशान करने की हमारी कतई मंशा नहीं है लेकिन राज्य सरकार इसके लिए हमें मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर कल फिर अस्पताल के बाहर तंबू गाड़ कर रोगियों की देखभाल करेंगे, लेकिन गैर चिकित्सकिय कार्यो का बहिष्कार जारी रखेंगे।