bhaajapa ne karmachaariyon par julm kiya, ham karegen samasyaon ka samaadhaan: khaachariyaavaas

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज कांग्रेस पार्षद दल की मिटिंग को सम्बोधित करते हुऐ कहां कि भाजपा के जयपुर नगर निगम बोर्ड द्वारा सफाई व्यवस्था को छोडकर आम नागरिकों और व्यापारियों को परेषान करने की नीति का कांग्रेस पार्षद विरोघ करें ।

खाचरियावास ने आज जयपुर के होटल सफारी में कांगं्रेस के पार्षदों की मिटिंग की अध्यक्षता करते हुए कहा कि समार्ट सिटी बनाने का वादा करने वाली सरकार के वादे को आज 25 जून को दुसरी वर्षगाठ हो गई है, लेकिन जयपुर को समार्ट सिटी बनाने का दावा सिर्फ नारा बनकर रह गया है । समार्ट सिटी बनाने के लिए राज्य सरकार एवं नगर निगम एक कदम भी आगे नहीं बढ पाये है ।

इस बार तो पिछले वर्ष कि तरह बिडला ओडोटिरियम में समार्ट सिटी को लेकर कोई सरकारी समारोह भी आयोजित नहीं किया गया । खाचरियावास ने कहा की इस का मतलब सरकार ने जयपुर को समार्ट सिटी बनाने का प्रोजेक्ट बन्द कर दिया है । सफाई, रोड़लाईट, सिवरेज, नाली जैसी आधारभुत सुविधाओं को सफलता से लागु करने में नगर निगम पूरी तरह से फेल हो गया है । बिजली-पानी के बिलों में नगर निगम टैक्स वसूल कर रहा है । सिवरेजषुल्क, विकासषुल्क, युडीटैक्स, स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर आधा प्रतिषत सर्विस टैक्स सरकार वसुल कर रही है फिर भी नगर निगम व्यापारियों और आम नागरिकों को डरा धमका कर चैथ वसुली करने में लगा हुआ है ।

28 जून को सभी कांग्रेस पार्षद स्वायत्त षासन मंत्री चन्द्र कृपलानी से मिलकर नगर निगम द्वारा जयपुर में सफाई व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेर्षित करेगंे । कांगे्रस पार्षदों ने नगर निगम में व्याप्त भष्ट्राचार को लेकर पार्षद दल की मिटिंग में खाचरियावास के सामने भष्टाचार के कई दस्तावेज प्रस्तुत किये । उप नेता धर्म सिंह सिंगानिया, पार्षद उमरदराज, मन्जु षर्मा, कमल वाल्मीकी आदि ने कहा कि नगर निगम के मेयर अषोक लाहोटी सिर्फ डायलॉग बाजी करते है, सात महिनें में नगर निगम में कोई काम नहीं हो रहा है। जयपुर के नागरिक दर-दर की ठोकरें खाते घुम रहे है और मेयर जन सुनवाई के नाम पर सिर्फ नाटकबाजी करके राजनैतिक संदेष देकर अपनी गोठिया सेकने में लगें हुऐ है ।

LEAVE A REPLY