जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही से प्रदेश में स्वाईन फ्लू लोगों की जान ले रहा है, पिछले 20 दिनों में स्वाईन फ्लू से 55 से अधिक लोगों की मौत होना इसके प्रति सरकार की घोर उदासीनता का नतीजा है।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि स्वाईन फ्लू पिछले 01 माह से प्रदेश में महामारी की तरह फैल रहा है और सरकार की और से इसे रोकने के कोई गंभीर प्रयास नहीं किये गये, अब जबकी इसकी वजह से प्रदेश में इतनी मौतें हो चुकी है तक सरकार इसे रोकने की रणनीति बनाने की बात कर रही है। इस बीमारी से देश की सबसे ज्यादा मौतें राजस्थान में होने के बाद भी आज तक पी.एच.सी. व सी.एच.सी. में इस बीमारी की जाँच के उपकरण भी नहीं लगायें गये है जिससे गाँव व कस्बे के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भारद्वाज ने कहा कि सरकार अगर पहले मरीज के सामने आने के बाद से ही इसे रोकने के प्रयास करती तो इस पर जल्दी काबू पाया जा सकता था, सरकार ने इसकी जागरुकता फैलाने के लिए ना तो कोई प्रयास किये और ना ही इससे बचने के उपायों को लेकर कोई प्रचार-प्रसार किया। सरकारी अस्पतालों में स्वाईन फ्लू की जांच की ना कोई समुचित व्यवस्था है और ना ही इससे पीडित मरीजों के इलाज की। प्रदेश भर के हर हिस्से में इस बीमारी के मरीज मिल रहे है। सरकार अभियान चलाकर इसकी रोकथाम के प्रयास करें, साथ ही इसके लक्षणों और बचने के उपायों का समुचित प्रचार-प्रसार करें।

LEAVE A REPLY