GAURAV YATRA, RAJASTHAN BJP, Social change, schemes, women empowerment, CM Vasundhara Raje
GAURAV YATRA, RAJASTHAN BJP, Social change, schemes, women empowerment, CM Vasundhara Raje

बीकानेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेष की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से लेकर उन्हें अपने घर की मुखिया बनाने का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि बच्चियों के जन्म से लेकर महिलाओं की वृद्धावस्था तक उन्हें सम्बल प्रदान करने के लिए सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई जिनके कारण आज प्रदेष की महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं।

राजे गुरूवार को बीकानेर के आरडी 860 (गोविन्द नगर) में आमजन को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राजश्री और पालनहार जैसे योजनाओं से बालिकाओं एवं महिलाओं को आर्थिक सम्बल मिल रहा है और उन्हें अपनी जरूरतें पूरा करने में मदद मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेष में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति तथा सड़क विकास के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में साढ़े चार वर्ष के दौरान 380 करोड़ रूपये लागत के सड़क विकास कार्य कराए गए। साथ ही ग्रामीण गौरव पथों के निर्माण से गांवों में कीचड़ भरे रास्तों से निजात मिली है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से गुजरने वाली 10 से 12 बड़ी सड़कों के विकास कार्य भी मार्च 2019 तक पूरे हो जाएंगे।

राजे ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान 2014 में बीकानेर क्षेत्र में खराब पड़े फिल्टर प्लांट और डिग्गियों की समस्याएं सामने लाई गई। इसके बाद सरकार ने इन्हें दुरूस्त करने का काम किया और पहले चरण में बीकानेर, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिले के लिए 158 करोड़ रूपये स्वीकृत किए। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में इन तीनों जिलों की बाकी योजनाओं के लिए 136 करोड़ रूपये के काम भी हाथ में लिए गए हैं जिन्हें शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में डाॅ. करणी सिंह लिफ्ट, पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट तथा वीर तेजाजी लिफ्ट नहर पर पायलट प्रोजेक्ट में करीब 7 हजार हैक्टेयर में काष्तकारों को स्प्रिंकलर से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि चारणवाला पंचायत की फूलासर वितरिका की मरम्मत का काम भी शुरू किया गया है जिससे करीब 9 हजार काष्तकारों को लाभ मिलेगा।
राजे ने कहा कि शीघ्र ही 417 हैक्टेयर भूमि पर गजनेर औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र को तीन जोन में विकसित किया जाएगा जिसके बाद यहां सिरेमिक की और अन्य छोटी-छोटी इकाइयां स्थापित हो सकेंगी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की मांग पर कहा कि कोलायत में राजकीय काॅलेज भी शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक अषोक परनामी, राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY