अजमेर। सरकारी दफ्तरों में अब जल्द ही सिक्स डे वीक शुरू होगा। मौजूदा समय में पांच दिन का सप्ताह महज चार दिन का रह गया है। हालत ये है कि दफ्तरों में शुक्रवार दोपहर से सोमवार दोपहर तक ज्यादातर कर्मचारी नहीं मिलते। इससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर में कही। वे जिले के दौरे के दौरान गुरुवार को किशनगढ़ में सर्व समाज के प्रतिनिधियों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सरकार वेतनभत्तों और सुविधाओं को और बेहतर कर रही है। बावजूद इसके ज्यादातर कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। राजे ने कहा कि अगर कर्मचारी हड़ताल पर जाएं तो जनता भी खड़ी हो जाए तो फिर डरने की जरूरत नहीं है। जनता सही का साथ दे। सरकार जनता की परेशानी समझ रही है, इसलिए जल्द ही दफ्तरों में अब हफ्ते में छह दिन काम होगा।
25 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी – मुख्यमंत्री ने कहा कि तृतीय श्रेणी के 25 हजार से ज्यादा अध्यापक शीघ्र ही नियुक्त होंगे। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। इसके बाद भी शिक्षकों के बीस प्रतिशत पद रिक्त रहेंगे। इन पदों को भी हर साल भर्ती से भरा जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के बीस प्रतिशत पद रिक्त रहेंगे। उन्हें हर साल भर्ती कर पूरा किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 16 हजार किमी की सड़कें हैं। इसमें से साढ़े 13 हजार किमी सड़क ठीक करेंगे। इसके बाद शेष बची हुई ढाई हजार किमी सड़क को ठीक किया जाएगा। सीएम ने कहा कि बाड़मेर में रिफाइनरी का कार्य जल्द शुरू होगा।
सड़कों के लिए नगरीय निकायों को देंगे राशि – सीएम ने कहा कि नगर पालिकाओं सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को उनके क्षेत्र की सड़कों को दुरूस्त करने के लिए शीघ्र ही राशि दी जाएगी। यह पैसा उनकी आबादी के हिसाब से दिया जाएगा। इसका फायदा किशनगढ़ नगर परिषद को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) का लाभ मिले इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में ऐसे लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे जो अपात्र हैं और उनकी जगह पात्र लोगों को शामिल किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके।
राजपूत समाज ने कहा, हम हैं आपके साथ – मुख्यमंत्री से मिलने वालों में राजपूत समाज के प्रतिनिधि भी थे। उन्होंने कहा कि लोग भ्रम फैला रहे हैं कि राजपूत समाज नाराज है जबकि ऐसा नहीं है। राजपूत समाज कल भी मुख्यमंत्री के साथ था, आज भी है और भविष्य में भी रहेगा