paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सिक्योरिटी राशि जमा नहीं कराने के कांग्रेस के आंदोलन के सामने घुटने टेककर राजस्थान सरकार के जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरजी गुप्ता (प्रेस विज्ञप्ति संख्या 651/2017 दिनांक 10.10.2017) ने बयान जारी कर सिक्योरिटी चार्ज जमा नहीं कराने पर कनेक्षन नहीं काटने का जो आदेश जारी किया है वो कांग्रेस के जनसंघर्श की जीत है।
खाचरियावास ने कहा कि बिजली बिलों के साथ जो सिक्योरिटी चार्ज की पचीर्यां जारी की गई थी, तभी हमनें कह दिया था कि कोई भी उपभोक्ता बिजली बिल के साथ सिक्योरिटी चार्ज जमा नहीं कराये, क्योंकि यह गैर कानूनी है और मंदी के दौर में जनता की जेब काटने के समान है। आज जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिजली कनेक्षन काटने के अपने आदेश को वापिस ले लिया और यह माना कि सिक्योरिटी चार्ज जमा कराना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि महंगाई और मंदी के दौर में जिन लोगों ने बिजली बिलों के साथ सिक्योरिटी चार्ज जमा करा दिया है उन्हें विद्युत मण्डल सिक्योरिटी चार्ज वापिस लौटाये, क्योंकि जिन्होंने जमा नहीं कराया उनके पैसे बच गये, लेकिन जिन्होंने सरकारी आदेश पर जमा करा दिये उन्हें मंदी और महंगाई के बीच में बेवजह पैसा देना पड़ा, वो पैसा आगे के बिजली बिलों में एडजस्ट किया जाये अथवा बिजली उपभोक्ताओं को वापिस लौटाया जाये। खाचरियावास ने सिक्योरिटी चार्ज जमा कराने के आदेश को वापस लेने के सरकारी फैसले पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं को सफल जनसंघर्श के लिये बधाई दी है।

LEAVE A REPLY