Government sanctioned seven lakh crores highway projects including Bharatmala

नयी दिल्ली। सरकार ने महत्वकांक्षी भारतमाला समेत सात लाख करोड़ रुपये मूल्य की राजमार्ग परियोजनाओं को आज मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि मंत्रिमंडल ने अगले पांच साल में भारतमाला परियोजना समेत 80,000 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग के विकास के लिये सात लाख करोड़ रुपये मूल्य की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दे दी। भारतमाला सरकार की वृहद योजना है और एनएचडीपी के बाद दूसरी सबसे बड़ी राजमार्ग परियोजना है। इसका मकसद सीमावर्ती और अन्य क्षेत्रों में संपर्क व्यवस्था में सुधार लाना है।

सरकार की तरफ से यह कदम उसके कुछ ही महीने बाद उठाया गया है जब केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने पीटीआई-भाषा से कहा था कि सरकार जल्द ही भारतमाला परियोजना के तहत पहले चरण में 20 हजार किलोमीटर से अधिक राजमार्ग बनाने का काम शुरू करेगी। सड़क परिवहन मंत्री ने यह भी कहा था कि भारतमाला परियोजना के लिये विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि जिन राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी, उसमें आर्थिक गलियारा विकास शामिल है। इसका मकसद माल ढुलाई में तेजी लाना है।

LEAVE A REPLY