जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधानसभा में कहा कि गुर्जर सहित पांच जातियों को आरक्षण देने के मुद्दे पर सरकार संवेदनशील है तथा हिंसा या लाठीचार्ज से नहीं बल्कि संवाद कर इस मुद्दे का हल करने का प्रयास करेगी।
पायलट ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुये कहा कि गत सरकार द्वारा विधानसभा में गुर्जर सहित पांच जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण देने के लिए विधेयक पारित किया गया था, लेकिन पूरे पांच वर्ष सरकार द्वारा मामले की लचर पैरवी की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है तथा वर्तमान सरकार कानून के दायरे में रहकर गुर्जर आरक्षण की इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी।